छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में खरसिया विधायक की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात CAF के जवान के साथ मारपीट करने की घटना घटित हुई है। विधायक बंगला के सामने गाली गलौज करने से मना करने पर 3 युवकों ने सीएएफ जवान को लात-घूसों से मारा है। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जिला भदोही के ग्राम कोडीकला का रहने वाला विमलेश कुमार 32 साल CAF 8-BN बटालियन D कंपनी पुलिस लाईन उर्दना में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। विमलेश कुमार को करीब डेढ़ माह से खरसिया विधायक उमेश पटेल के गृह निवास नंदेली में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया है। शुक्रवार की रात 12 बजे से 3 बजे तक विमलेश संत्री ड्यूटी पर तैनात था। तभी रात करीब साढ़े 12 बजे गांव के तालाब की ओर से शिवा यादव, शनि यादव एवं भुरू केशरवानी आए और विधायक बंगला के सामने जोर-जोर से गाली गलौज कर रहे थे। तब विमलेश ने उन्हें गाली-गलौज करने से मना किया, तो शिवा यादव, शनि यादव व भुरू ने विमलेश के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर लात घूसों से उसकी जमकर पीटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
इससे विमलेश के पीट व शरीर के अन्य हिस्से पर चोट पहुंची। घटना के बाद विमलेश ने मामले की सूचना कोतरा रोड थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)- BNS, 121- BNS, 132- BNS, 221- BNS, 296(B)-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब के नशे में थे आरोपी
इस संबंध में कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में थे और बेवजह गाली गलौज कर रहे थे। गाली गलौज करने से मना करने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *