रायपुर | राजधानी में किसी भी तरह के वारदातों को रोकने के लिए गुरुवार को क्राइम ब्रांच में 50 से ज्यादा चाकूबाजों और हिस्ट्रीशीटरों की परेड लगाई। सभी बदमाशों को कान पकड़कर उठक-बैठक कराया गया। सभी को समझाइश दी गई कि वे किसी भी तरह के क्राइम में शामिल न हो। कोई कुछ गलत कर रहा है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। पुलिस के अनुसार अब तक 250 से ज्यादा गुंडा-बदमाशों की परेड कराई जा चुकी है। जेल से छूटकर आने वालों को भी इसी तरह की समझाइश दी जा रही है।