बिलासपुर में स्कूली छात्राओं का रास्ता रोककर 50 साल का एक अधेड़ अपनी कपड़े उतार कर नग्न प्रदर्शन करता है। उसकी हरकतों से तंग आकर छात्राएं एसपी दफ्तर पहुंच गईं। दरअसल, छेड़छाड़ व मारपीट से परेशान छात्राओं ने घटना की शिकायत चौकी में की थी। लेकिन, न तो चौकी प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही थानेदार ने ध्यान दिया। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। मोपका स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं वहां के एक 50 साल के अधेड़ की हरकतों से डरी-सहमी हैं। स्कूल से जाते और आते समय वह उन्हें रोककर छेड़छाड़ करता है। उन्हें दूर से आते देख अपने सारे कपड़े उतार देता है। जिसके बाद गंदी हरकतें करते हुए इशारा करता है। विरोध करने पर छात्रा की कर दी पिटाई
बीते बुधवार को उसने एक बच्ची को रोक कर लिया। बच्ची ने उसकी गंदी हरकतों का विरोध किया, तब उसने जमकर मारपीट कर दी। यहां तक उसके सीने पर लात मारा। इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो सभी स्कूल पहुंच गए और अपनी बच्चियों की छुट्टी कराने लगे। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य ने कारण पूछा तब उन्होंने पूरी बात बताई। चौकी में की शिकायत फिर भी नहीं हुई कार्रवाई
इसके बाद सभी परिजन शिकायत करने मोपका चौकी पहुंचे। हर बार की तरह पुलिस कोरे कागज पर शिकायत दर्ज करने लगी, जब लोगों ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही तो अधिकारी गुस्से में आ गया। लेकिन, इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। एक बच्ची ने चेहरा देखा तो दूसरे ने गाड़ी का नंबर
बच्ची और परिजनों ने बताया कि आरोपी अपने पुरे मुंह पर हमेशा कपड़ा बांधकर आता है। इसलिए छात्राएं उसे नहीं पहचानती। लेकिन, एक छात्रा ने उसका चेहरा देख लिया है। वहीं दूसरी बच्ची ने उसकी गाड़ी का नंबर नोट किया है। लोगों ने पुलिस को नंबर दिया है, जिसके आधार पर आरोपी की तलाश करने का दावा किया जा रहा है। आरोपी कूटी पारा के बच्चियों को करता है टारगेट
अज्ञात बाइक सवार अधेड़ आरोपी कुटीपारा की बच्चियों को अपना टारगेट करता है। अब तक इस गांव की 10-12 बच्चियों से इस तरह छेड़छाड़ कर चुका है। मोपका स्कूल के साथ ही कुटीपारा से बिजौर स्कूल जाने वाली बच्चियों का रास्ता रोककर उसने भी छेड़छाड़ किया है। बच्चों को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे परिजन
पुलिस के उदासीन रवैए से परेशान होकर स्कूली छात्राओं को लेकर परिजन गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंच गए। यहां एसपी दफ्तर का घेराव कर उन्होंने आरोपी अधेड़ पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान एसपी रजनेश सिंह कार्यालय से बाहर थे। लिहाजा, एडिशनल एसपी उदयन बेहार ने उनसे मुलाकात की। लोगों ने उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी। जिसके बाद एडिशनल एसपी ने चौकी प्रभारी व स्टाफ को कार्यालय बुलाया। लोगों के सामने ही उन्हें जमकर फटकार लगाई। तब चौकी प्रभारी गाड़ी नंबर की जानकारी नहीं होने की बात कही। इससे नाराज एएसपी ने शाम तक आरोपी के बाइक का नंबर ट्रेस कर हर हाल में पकड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकंडा थाना प्रभारी नितेश पांडेय को भी फोन कर मामले को गंभीरता से लेने को कहा।