छत्तीसगढ़ में भिलाई कैम्प 2 के बैंकुंठ धाम जेपी नगर चौक में महादेव कैटर्स नाम से संचालित एक कैटरिंग दुकान में बड़ा हादसा हुआ। शनिवार शाम करीब 6 बजे दुकान में रखे एलपीजी गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। इस घटना में कुल 6 सिलेंडर फटे, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हालांकि फायरबिग्रेड कर्मी कैटरिंग दुकान में लगी आग को बुझा रहे हैं। आग की इतनी भीषण है कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। 10 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख कैटरिंग दुकान के मालिक गौरव केसरवानी ने बताया बताया कि दिल्ली से कैटरिंग का सामान मंगवाया था, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक थी। इस हादसे में सारा सामान जलकर राख हो गया। एक के बाद एक 6 सिलेंडर में हुआ धमाका कैटरिंग दुकान के अंदर कुल 8 सिलेंडर थे, जिनमें से 6 सिलेंडर में धमाका हुआ। यह हादसा उस समय हुआ जब दुकान में काम चल रहा था, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। खबर अपडेट हो रही है….

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *