नारायणपुर | नारायणपुर के चिटकवाइन में चलती कार में आग लगने से कार बुरी तरह जल गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 8 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई घटना के बाद चालक ने सूझबूझ से गाड़ी में बैठे लोगों को तत्काल बाहर निकाल उनकी जान बचाई। बताया गया िक चिटकवाईन के पास चलती स्विफ्ट गाड़ी में भीषण आग लग गई। कार में जिला पंचायत एपीओ और उनका परिवार बैठा हुआ था। वे बगीचा से लौट रहे थे तभी चिटकवाइन के पास गाड़ी से धुआं निकलना शुरू हो गया। धुआं निकलते देख कार में सवार सभी कार से सुरक्षित बाहर निकल गए। इसके तोड़ी देर बाद आग की लपटें फैल गई और कार जलकर खाक हो गई।