बलरामपुर जिले के नगर पंचायत कुसमी में पुराना आहाता गिर जाने से गली में खेल रहा तीन वर्षीय बालक दब गया। बच्चे की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। जब तक बच्चे को बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कुसमी में वाशिंग सेंटर के संचालक प्रदीप यादव का छोटा पुत्र रुद्राश यादव (3) शनिवार सुबह सामरी रोड स्थित घर के बगल में गली में ट्राईसाईकिल से खेल रहा था। सुबह करीब 10 बजे पड़ोसी सज्जन गुप्ता का आहाता गिर जाने से रूद्राश नीचे दब गया। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। दबने से हो गई मौत
परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से आहाते का मलवा बहाया और रूद्राश को बाहर निकाला। उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सज्जन गुप्ता ने अपने पुराने आहाते से लगकर बड़ी मात्रा में गिट्टी का भंडारण किया था। इसके कारण आहाते पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था। इस कारण पुराना आहाता टूट गया। आहाते के मलबे में दबने से बच्चे के सिर पर चोटें आई थी। घटना की सूचना मिलने पर कुसमी पुलिस के साथ ही एसडीएम करुण कुमार डहरिया भी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।