छत्तीसगढ़ : धमतरी में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में अधेड़ की मौत हो गई। वहीं पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा ड्राइवर को झपकी आने के चलते हुआ। इससे पिकअप डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। दोनों लोग रायपुर से सब्जी बेचकर ओडिशा लौट रहे थे। हादसा सिहावा थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के नवागांव निवासी चैतूराम गोंड अपने परिचित जयलूराम गोंड (55) के साथ पिकअप में सब्जी बेचने के लिए आया था। यहाँ से दोनों सुबह करीब 5.30 बजे घर लौट रहे थे। अभी वे ग्राम टागापानी-घोटगांव के बीच पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नगरी अस्पताल ले गई। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पिकअप में मिले एक लाख रुपए से ज्यादा
पुलिस उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जयलूराम गोंड को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को पिकअप की जांच के दौरान उसमें से 1.15 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। उनके निर्देश पर पुलिस ने पिकअप मालिक ओडिशा के नवरंगपुर निवासी मायाराम गोंड का पता लगवाया और उसके पहुंचने पर रुपए सुपुर्द कर दिए।