भास्कर न्यूज | कवर्धा जिले के शिक्षकों का पदोन्नति बाद पदस्थापना के लिए काउंसिलिंग बुधवार से शुरू होगी, जो गुरुवार तक चलेगी। इस दौरान जिले के 99 शिक्षकों को स्कूल चयन का अवसर मिलेगा। टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि दुर्ग के खालसा पब्लिक स्कूल में बुधवार को सुबह 10 बजे से आयोजित काउंसिलिंग में पदोन्नत शिक्षकों को अपने मनपसंद स्कूल चयन करने का अवसर मिलेगा। काउंसिलिंग के पहले दिन 8 जनवरी को ई व टी संवर्ग के सभी शिक्षक, ई-एलबी व टी-एलबी संवर्ग के दिव्यांग व गंभीर बिमारी से पीड़ित शिक्षकों को बुलाया गया है। काउंसिलिंग के दूसरे दिन 9 जनवरी को ई-एलबी व टी-एलबी संवर्ग के शिक्षकों को अवसर दिया जाएगा। काउंसिलिंग के लिए तय प्राथमिकता क्रम के अनुसार स्कूल चयन का अवसर दिया जाएगा। िपछली पदोन्नति में मचा था बवाल टीचर्स एसोसिएशन के थीम वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत अप्रैल 2023 में रिलेक्सेशन संवर्ग के सहायक शिक्षक से शिक्षक के पद पर पदोन्नति हुई थी, जिसमें एसोसिएशन ने सभी रिक्त पदों को दिखाकर काउंसिलिंग करने की मांग की थी, लेकिन, संयुक्त संचालक ने सीमित पद को दिखाकर काउंसिलिंग की। तब विवाद हुआ था।