भास्कर न्यूज | कोरबा संजय नगर सुनालिया रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज के लिए 90 प्रतिशत जमीन क्लियर हो गई है। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के बाद जमीन का आधिपत्य पीडब्ल्यूडी सेतु निगम को सौंप दिया है। अब इसका टेंडर भी हो सकेगा। इसका निर्माण 37 करोड़ की लागत से कराया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र के संजय नगर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज बनाने के लिए पहले से ही मंजूरी मिल चुकी है। दैनिक भास्कर ने 90 प्रतिशत जमीन क्लियर नहीं होने के कारण प्रक्रिया रुकने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद प्रशासन ने रेलवे और सिंचाई विभाग की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। पहली बार लोगों को मुआवजा राशि भी दी गई है। अभी तक 95 में से 88 लोगों का कब्जा हटाया गया है। 4 लोगों ने जमीन को अपना बताते हुए जिला कोर्ट में याचिका दायर की है। इसकी सुनवाई भी अभी बाकी है।