सूरजपुर में पुलिस ने 09 अंतरराज्यीय जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से छह लाख से ज्यादा का माल जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक थाना रमकोला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला थी कि खोड़ जंगल में कई जुआरी हार-जीत का दाव लगा रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर ग्रामीणों के भेष में पहुंची। और सभी नौ आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, 6 बाइक और एक कार जब्त की है। जिसकी मार्केट में कुल कीमत लगभग 6 लाख 32 हजार रूपए है।