बेलरगांव | कृषि एवं ग्राम विकास समिति बेलरगांव द्वारा पंचायत स्तरीय 9 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमें 71 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सरपंच बेलरगांव उमेंद्र दीवान थे। अध्यक्षता कृषि व ग्राम विकास समिति अध्यक्ष लिलबंर साहू ने की। विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, ग्राम पटेल अमरसिंह पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर मानिकपुरी, संरक्षक अशकरण पटेल, संरक्षक भूषण भारती, मीडिया प्रभारी मौर्यध्वज सेन, गिरधारी देवांगन, सुरेश कोर्राम, भोला बंजारे, हरिशंकर साहू, प्रेमांशु प्रजापति, धनराज ध्रुव, अरविंद यादव, चैतन्य साहू, विकास साहू, तिलक पवार, हर्षल देवांगन, लक्की लिमजा सहित समिति के पदाधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित थे।