सूरजपुर में विश्रामपुर पुलिस ने एसईसीएल सुरक्षा अधिकारी और नगरपंचायत सीएमओ सहित चार जगहों पर चोरी करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी की ज्वेलरी समेत 10 लाख रूपए का माल बरामद किया है। पुलिस ने बताया आरोपियों में कबाड़ी से लेकर ज्वेलरी व्यापारी तक शामिल हैं। ये आरोपी नाबालिगों को अपने गिरोह में शामिल करते हैं। इसके बाद वारदात को अंजाम देने के लिए ट्रेनिंग देते थे। व्यापारी नाबालिगों को जहरीला स्प्रे भी उपलब्ध कराते थे। ये आरोपियों तक पहुंचने में सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस की मदद की है। घटना में चोरी के लिए इस्तेमाल हुई बाइक और कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है।