भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा जिले में पलायन कर आंध्रप्रदेश गए मजदूर बीमारी की चपेट में आ गए थे। कुटरेम गांव के 8 लोगों को सांस लेने में परेशानी के बाद रायपुर रेफर किया था। अब इसी गांव के एक युवक को फिर से किरंदुल अस्पताल में भर्ती किया है। ग्रामीण शंकर को भी सांस लेने में परेशानी है। आंध्रप्रदेश की प्रियंका इंडस्ट्रीज में काम करने वाले सभी मजदूर किसी गंभीर बीमारी के शिकार हो गए हैं। ग्रामीणों को क्या बीमारी है, इसकी पुष्टि अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं की जा सकी है। रायपुर में डॉक्टरों की टीम ग्रामीणों को टीबी या सिलिकोसिस बीमारी इसका पता लगा रही है। गंभीर बीमारी की चपेट में सबसे ज्यादा कुटरेम गांव के युवक और युवती आए हैं। इस गांव में अब तक बीमारी से अंदा, सोना, लिंगो, भीमा की मौत हो गई है। वहीं शुक्रवार को इसी गांव से सांस लेने में परेशानी होने पर 31 वर्षीय शंकर को प्रोजेक्ट अस्पताल किरंदुल में भर्ती किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम व कलेक्टर द्वारा सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों के बारे में जानकारी जुटाने पंचायतों को भी निर्देशित किया है। सीएचएमओ अजय रामटेके ने कहा भर्ती मरीजों की रायपुर से रिपोर्ट मंगवाई जा रही है एक और मरीज को किरंदुल में एडमिट किया गया है, जरूरत होगी तो उसे भी रेफर करेंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *