राजधानी रायपुर में चोरी हुईं और लावारिस हालत की 72 गाड़ियां मिली है। पुलिस ने इस मामले में 6 चोरों को भी गिरफ्तार किया है। जो गाड़ियों को चोरी कर ओडिसा में बेच देते थे। इसमें से करीब 45 गाड़ी शहर भर के अलग-अलग पार्किंग में लावारिश हालत में पुलिस को खड़ी मिली थी। यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। इस मामले में रायपुर SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, आजाद चौक पुलिस को ईदगाह भाठा के पास कुछ लड़के दो-तीन गाड़ियों को बेचने की फिराक में घूमते दिखे। पुलिस ने सूचना मिलने पर संदिग्धों से पूछताछ की। आरोपी रोशन नडार, नीरज नायक, लकेश टांडेकर, जनक टांडी, अभिषेक पटेल और विक्की टांडेकर नाम बताया। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला इनके पास जो गाड़ियां वह चोरी की है। 27 गाड़ियां आरोपियों से मिली पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से गाड़ी चुराकर ओडिसा में बेच देते थे। रायपुर SSP ने एंटी क्राइम यूनिट की 15 लोगों की टीम बनाकर ओडिसा रवाना किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 27 चोरी की गाड़ियां बरामद की है। इनमें से पुलिस ने अच्छे लोगों को चोरी की गाड़ी खरीदने के मामले में नोटिस दिया है। पुलिस ने सभी 6 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 45 लावारिस गाड़ियां बरामद इसके अलावा पुलिस में शहर के अलग-अलग पार्किंग स्थलों और अन्य जगहों से 45 दोपहिया वाहन को बरामद किया है। इनमें से ज्यादातर गाड़ियां गंज, मौदहापारा और कोतवाली थाना इलाके में मिली है। इन सभी 72 गाड़ियों की कीमत करीब 75 लाख रुपए हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *