दुर्ग जिले में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के दौरान एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां 60 प्रतिशत कामर्सियल वाहन चालक बीपी और शुगर की बीमारी से पीड़ित है। ऐसे में गाड़ी चालने के दौरान उन्हें अटैक आने का भी खतरा बढ़ जाता है। दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में 1 से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया गया है। सोमवार को माह का 6वां दिन था। इस दिन ट्रैफिक पुलिस ने निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में स्पर्श स्पर्श हास्पिटल के डॉक्टरों और वहां की टीम ने अपनी सेवाएं दी। कैंप में वाहन चालको ने अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया। यहां कुल-90 वाहन चालकों का बीपी एवं शुगर और अन्य जांच की गईं। इस दौरान डॉक्टरों ने पाया कि 60 प्रतिशत वाहन चालकों का बीपी और शुगर बढ़ा हुआ है। सभी को दवाई लेने की सलाह दी गई है। इस दौरान दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला, एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा, डीएसपी ट्रैफिक सतानंद विध्यराज सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे। कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन दुर्ग की यातायात पुलिस ने ग्राम समोदा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने खिलाड़ी और दर्शकों को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान के बारे में भी अवगत कराया गया और यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने अपील की गई।