महासमुंद जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 41 किलो गांजा और 2 कारें बरामद हुई है। वहीं सभी के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए है। सिंघोडा थाना और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र में खपाने जा रहे थे।आरोपियों में 2 ओडिशा और 4 महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने पीछा कर पकड़ा गुरुवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि ओडिशा और महाराष्ट्र नंबर की दो कारें गांजा लेकर गुजर रही हैं। इस पर रेहटीखोल चेक पोस्ट नेशनल हाईवे 53 पर जांच शुरू की गई। जब कार को रोका गया, तो चालक भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों कारों को पकड़ा। 6.15 लाख रुपए का गांजा पकड़ाया कारों की तलाशी में डिक्की से टेप में लिपटे 41 पैकेट बरामद हुए, जिनमें कुल 41 किलो गांजा था। इसकी कीमत 6.15 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़े गए आरोपियों में हुसैन इकबाल शेख, शाहनवाज मोहम्मद उमर अंसारी, अनवर मुन्ना खान, देवेन्द्र साहू, अंजन कुमार महंती और अताउल्ला खां शामिल हैं। आरोपियों को भेजा जेल सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस तस्कर से जुड़े और भी संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।