भास्कर न्यूज | सुकमा मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस के साथ नपार चुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जोर आजमाइश की। भाजपा ने रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन करते नामांकन दाखिल किया। वहीं कांग्रेस ने सादगी के साथ नॉमिनेशन फॉर्म भरा। 15 वार्डों में पार्षद के लिए 56 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, वहीं अध्यक्ष के लिए 5 ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है। बता दें कि नगर पालिका सुकमा में अध्यक्ष का पद एसटी मुक्त के लिए आरक्षित है, जिसके लिए भाजपा ने हुंगाराम मरकाम को अध्यक्ष का टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार कन्या दुग्गे पर भरोसा जताया है। इसके अलावा टिकट वितरण से नाराज होकर भाजपा से इस्तीफा देकर पूर्व पार्षद लच्छुराम पोडियाम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया है। पालिका अध्यक्ष के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गुड़िया कर्मा ने नॉमिनेशन फॉर्म जमा किया। नामांकन जमा करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी। नामांकन जमा करने जाते भाजपा के प्रत्याशी।