गौरेल-पेंड्रा-मरवाही में पहली बार मादक पदार्थों को जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने नष्ट किया। डिस्पोजल कमेटी ने 512.06 किलोग्राम गांजा और 163 प्रतिबंधित इंजेक्शन नष्ट किया है। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की मौजूदगी में अंजनी प्लांट की भट्ठी (फर्नेस) में की गई। नष्टीकरण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, जिला आबकारी अधिकारी पलक नंद और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मौजूद थी। इसमें 2014 से अब तक जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए मादक पदार्थों शामिल थे। वहीं सिर्फ साल 2024 की बात करें तो अब तक जिले में एनडीपीएस एक्ट के कुल 9 केस रजिस्टर्ड किए गए हैं। जिसमें 5.5 क्विंटल गांजा, 7 कार और 2 मोटरसाइकिल जब्त किए गए। वहीं 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।