छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव से पहले पुलिस ने दो बड़े शराब तस्करी के मामलों का पर्दाफाश किया है। डोंगरगढ़ और बागनदी पुलिस की कार्रवाई में सब्जी ढोने वाले वाहनों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। बागनदी के चिरचारी चेक पोस्ट पर एक पिकअप वाहन में पत्ता गोभी की बोरियों के नीचे से 196 बोतल शराब बरामद हुई है, वहीं डोंगरगढ़ के कुम्हड़ाटोला मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान दो वाहनों से 405 लीटर शराब बरामद की। पत्ता गोभी की बोरियों के नीचे छुपाया था शराब बागनदी के चिरचारी चेक पोस्ट पर एक पिकअप वाहन ट्रक से टकरा गई। चालक के फरार होने के बाद जांच में पत्ता गोभी की बोरियों के नीचे से 196 बोतल शराब बरामद हुई। इनमें रॉयल स्टेज, रॉयल चैलेंज, मैकडॉवेल नंबर 1 और ब्लेंडर प्राइड जैसे प्रीमियम ब्रांड शामिल थे। कुल 147 बल्क लीटर शराब की कीमत 2 लाख रुपए है। वाहन समेत कुल 10 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। डोंगरगढ़ पुलिस की कार्रवाई डोंगरगढ़ पुलिस ने मंगलवार को कुम्हड़ाटोला मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान दो वाहनों से 405 लीटर शराब बरामद की। जब्त की गई शराब में 35 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हिस्की और 10 पेटी देशी शराब शामिल थी, जिसकी कीमत 2.36 लाख रुपए है। 5 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में राजेश तागड़े, ईश्वर साहू, रौवन चंद्राकर, सोहेल मिन्नी और ऋषिकेश हटिले नाम के पांच अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त वाहनों, मोबाइल फोन और अन्य सामान समेत कुल 14.62 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस के मुताबिक, चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी की गतिविधियां बढ़ गई हैं और अपराधी नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस की सतर्कता से ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है।