छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के बंदेपारा इलाके में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 2 महिला समेत 5 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें से 4 की शिनाख्त की जा चुकी है। सभी के शव समेत हथियार लेकर जवान जिला मुख्यालय पहुंचे हैं। मारे गए 4 माओवादियों पर कुल 15 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इनमें DVCM और PPCM कैडर के भी नक्सली हैं। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि मद्देड़ इलाके के बंदेपारा के जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी सूचना पर रविवार को DRG के जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। जवान जब मौके पर पहुंचे थे तो नक्सलियों ने फायर खोल दिया था। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और माओवादियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से दिनभर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। SP बोले- बड़ी कामयाबी है जब मुठभेड़ रुकी तो जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें 5 नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया। साथ ही घटना स्थल से भारी संख्या में हथियार समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए। वहीं सभी के शवों को लेकर जवान जिला मुख्यालय पहुंचे हैं। SP जितेंद्र यादव ने कहा कि यह पुलिस की बड़ी कामयाबी है। ये हैं मारे गए नक्सलियों के नाम बरामद हथियार