भास्कर न्यूज | बंडामुंडा आरएस कॉलोनी में डकैती की योजना बना रहे पांच युवकों को बंडामुंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के मुख्य आरोपी बिट्टू तांती पुलिस के आंख में धूल झोंक कर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो तलवार, टॉर्च लाइट, शराब की बोतल जब्त किए गए हैं। आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। बंडामुंडा थाने के सब इंस्पेक्टर मनसा साहू एवं पुलिस टीम रात्रिकालीन गश्त पर थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि आरएस कॉलोनी चौक के पास चार-पांच हथियारबंद युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस आरएस कॉलोनी चौक पहुंचे। लेकिन पुलिस को देखकर सभी युवक नजदीकी पहाड़ के तरफ दौड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस जवान बड़े मुश्किल से गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ने में सफल हुए। लेकिन गिरोह के मुख्य सरगना बिट्टू तांती भागने में सफल रहे। गिरफ्तार हुए आरोपियों में बंडामुंडा ई-सेक्टर के उमेश तांती(32), ए-सेक्टर मुखी बस्ती के अभिषेक बंछोर(19) और भोला बंछोर(37), डी-सेक्टर गुंडीचापल्ली के सोनिदेव जगदल्ला(30) व राउरकेला सेक्टर 2 के खरियाबहाल बस्ती के सूरज सुना(21) शामिल हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *