छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में धान खरीदी के बाद से लगातार अवैध धान पर कार्रवाई की जा रही है। गुरूवार को घरघोड़ा के बैहामुड़ा में एक कोचिया के दुकान के बगल से जांच टीम ने 40 बोरी अवैध धान जब्त की है। अवैध धान को ग्राम पंचायत के सरपंच के सुर्पुद दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बैहामुड़ा में रहने वाला तुलसी राम पिता कैलाशराम का 17 दिसबंर के लिए 208 क्विटंल धान का टोकन कटा हुआ है। ऐसे में गुरूवार को घरघोड़ा तहसीलदार द्वारा राजस्व, कृषि, धान मंडी की संयुक्त टीम को धान का निरीक्षण करने कहा गया। जांच टीम जब तुलसी राम के जनरल स्टोर दुकान में पहुंची, तो दुकान के बगल धान रखा हुआ मिला। जिसमें अलग-अलग किस्म के धान थे। मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई
ऐसे में तुलसीराम से धान से संबंधित दस्तावेज मांगे गए। तब तुलसीराम कोई कागजात नहीं दिखा सका। इससे जांच टीम ने वहां रखे 40 बोरा अवैध धान को जब्त कर लिया और मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध धान को ग्राम पंचायत सरपंच के सुपुर्द दिया गया है।
लगातार की जा रही है कार्रवाई
इस संबंध में घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार यादव ने बताया कि अवैध धान पर लगातार कार्रवाई जा रही है। तुलसीराम की दुकान में रखे धान का कोई दस्तावेज नहीं होने से उसे जब्त किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।