टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में भाग लेने आए चार युवकों पर दुकान के ताले तोड़कर मोबाइल, गैस सिलेंडर, बर्तन और अन्य सामान चोरी करने के आरोप लगे हैं. इस मामले में दुकानदारों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे तीन युवकों को मौके पर ही दबोच लिया. वहीं एक युवक अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए तीनों आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए तीनों आरोपी पंजाब के भटिंडा के रहने वाले हैं और पिछले लंबे समय से किसान आंदोलन में शामिल हैं.
सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब के भटिंडा निवासी प्रदीप और मंडी थाना निवासी रोबिन व आकाश के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों से आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में पिछले दिनों हुई अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पता लगा रही है. हालांकि तीनों युवकों के कब्जे से दुकान से चुराए हुए मोबाइल व कुछ अन्य सामान बरामद हो गए हैं. पुलिस तीनों युवकों को आज कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड हासिल करने की कोशिश करेगी.
जब किसान आंदोलन में शामिल लोगों पर अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं. इससे पहले भी आंदोलन में शामिल विभिन्न लोगों पर रेप, हत्या, लूट और चोरी जैसी वारदातों में शामिल होने के आरोप लगे हैं. इतना ही नहीं इनमें से कुछ आरोपी तो सलाखों के पीछे जा चुके हैं. तो वहीं कुछ की तलाश पुलिस कर रही है. इसी तरह की घटनाओं के कारण किसान आंदोलन बदनाम हो रहा है और आंदोलनकारियों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं|