छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के 2 महिला समेत 4 जवान नक्सल ऑपरेशन के दौरान बीमार पड़ गए हैं। वहीं एक महिला फाइटर चट्टानों से फिसलकर नीचे गिर गई। सभी 5 लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। दरअसल, 3 दिन पहले दंतेवाड़ा के DRG जवान दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले के जंगलों में ऑपरेशन पर निकले हुए थे। 3 दिनों से वे लगातार जंगलों की खाक छान रहे थे। वहीं पहाड़, नदी-नाले पार कर नक्सलियों की गढ़ में पहुंचे थे। इसी दौरान दंतेश्वरी फाइटर्स की एक महिला कमांडो चट्टान से फिसलकर नीचे गिर गई। जिसे गंभीर चोट आई। गिरने के बाद भी हिम्मत नहीं हारीं और जारी रखा ऑपरेशन लेकिन फिर भी वह हिम्मत नहीं हारीं और ऑपरेशन पर चलती गईं। जिसके बाद एकाएक दंतेश्वरी फाइटर की 2 महिला कमांडो और 2 पुरुष जवानों की तबियत बिगड़ने लग गई।वहीं साथी जवानों ने उन्हें जंगल से निकाला और पास के ही एक कैंप लेकर गए। जहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से घायल महिला समेत पांचों को मेडिकल कॉलेज लाया गया।सभी का इलाज जारी है। दंतेवाड़ा ASP आरके बर्मन ने बताया कि महिला कमांडो सहित कुल 5 जवान बीमार हैं। बदलते मौसम की वजह से इनकी तबियत बिगड़ी है। फिलहाल सभी की स्थिति ठीक है। जवानों का नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। घायल और बीमारों के नाम चोटिल सुनीता कोर्राम (23), अनिता कोर्राम (24), मैना कुंजाम (24), नवल (25), छोटू मंडावी (24) हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *