सुकमा | जिला बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सली 2023 में ताड़मेटला के दो ग्रामीण कवासी सुक्का और माड़वी गंगा को मुखबिर के आरोप में जन अदालत लगाकर हत्या करने में शामिल रहे हैं। नक्सली आरोपी घटना के बाद से एक साल से फरार थे।