सोमवार 19 जून को लिखे गए खत में केजरीवाल ने कहा, ‘‘स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटे में चार हत्याएं हो चुकी हैं.’’
दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने LG को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था की हालत बहुत ही चिंतजानक है. दिल्ली का हर नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है. दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए सीधे LG और गृह मंत्री जिम्मेदार हैं. नागरिकों, विधायकों और RWA के साथ मिलकर कानून व्यवस्था सुधारी जाए. थाना लेवल कमेटी फिर से शुरू की जाए.
उन्होंने इस मामले पर ‘‘सार्थक चर्चा” के लिए उनके साथ दिल्ली मंत्रिमंडल की एक बैठक का प्रस्ताव भी रखा है. सोमवार 19 जून को लिखे गए इस पत्र में केजरीवाल ने कहा, ‘‘स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटे में चार हत्याएं हो चुकी हैं.”
केजरीवाल ने विशेष रूप से रात के समय पुलिस की गश्त बढ़ाए जाने और इस मामले पर दिल्ली के निवासियों के साथ तत्काल संवाद करने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर सार्थक चर्चा के लिए अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों की आपके (सक्सेना के) साथ बैठक का प्रस्ताव रखता हूं.’