भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक हो गई है. हर दिन रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 4,14,188 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3,915 मरीजों की मौतें हो गई. वहीं 3 लाख 31 हजार 507 लोगों ने कोरोनो को हराया है. ICMR ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,86,01,699 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इन सैंपलों में से 18,26,490 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं.

कुल कोरोना मामले- 2 करोड़ 14 लाख, 91 हजार 598

कुल डिस्चार्ज- 1 करोड़ 72 लाख 12 हजार 351

कुल मौतें- 2 लाख 34 हजार 83

एक्टिव केस- 36 लाख 45 हजार 164

कुल टीकाकरण- 16 करोड़ 49 लाख 73 हजार 58 लोगों को दी गई वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अब तक कोरोना टीकाकरण में 16,48,76,248 करोड़ डोज़ दी गई हैं. कल शाम 8 बजे तक 18-44 आयु वर्ग के 2.62 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई है.

रेलवे ने बताया कि देश के कई हिस्सों में 40 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए 2,511 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. रेलवे ने गुरुवार को बताया कि एक्सप्रेस ट्रेनों में 161 टैंकरों के माध्यम यह ऑक्सीजन डिलीवर की गई. इसके साथ 400 टन से ज्यादा और ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है.

इससे पहले गुरुवार को संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए थे और 3,980 लोगों की मौत हो गई थी. गुरुवार को कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *