श्रीलंका के वेलिगामा शहर में स्थित हलाला कांडा नाम की हवेली ऐसे ही 4 दोस्तों की है, जिन्होंने खंडहर हवेली खरीदी और रिनोवेशन कर उसको एक आलीशान बंगले में बदल दिया। आज इस बंगले में एक रात ठहरने का किराया एक लाख रुपये है।
साल 2010 में इंटीरियर डिजाइनर डीन शार्प की इस पुरानी हवेली पर नजर पड़ी थी। जिन्होंने अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ बंगले को खरीदा और पुनर्निर्मित किया।हवेली का 100 साल पुराना इतिहास वेबसाइट डेली न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस खंडहर हवेली को 1912 में एक अमीर बागान मालिक के बेटे ने अपनी नई दुल्हन के लिए इसे बनवाया था। यहां के रहने वाले लोग इसे जुगनू हिल के नाम से भी जानते हैं।
हवेली खरीदने के फैसले को कई लोगों ने गलत बताया इंटीरियर डिजाइनर डीन शार्प बताते हैं कि जब मैंने इस संपत्ति को देखा था तो ये बहुत खराब थी। ये जर्जर हवेली पूरी तरह से खत्म हो चुकी थी। छत पर पौधों और चमगादड़ों ने घर बना लिया था। इसके अलावा किचन की टाइलें टूट कर गिर रही थीं और दीमक की वजह से पूरी बिल्डिंग का प्लास्टर खराब हो चुका था। साल 2011 में शार्प ने अपने दोस्तों जेनी लुईस, रिचर्ड ब्लैसडेल और बेंटले डी बेयर के साथ मिलकर इस हवेली का रिनोवेशन किया। इस दो एकड़ जमीन को 4.3 मिलियन डॉलर या लगभग 3 करोड़ रुपये में इन 4 दोस्तों ने खरीदा था। शार्प बताते हैं कि जब हमने इस हवेली को खरीदा था तो कई लोगों ने हमारे इस फैसले को गलत बताया था। साथ ही कहा था कि तुम लोगों को बड़ा नुकसान होगा।