नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में देश में 31 हजार के करीब नए मामले आए और 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. वहीं 48 हजार से अधिक लोग डिस्चार्ज किए गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में 24 घंटे में 31443 नए मामले पाए गए, वहीं 2020 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 49007 लोग डिस्चार्ज हो गए. देश में बीते 24 घंटों में एक्टिव केस में करीब 17 हजार मामलों की कमी आई. यहां गौर करने वाली बात यह है कि देश में 118 दिनों बाद 24 घंटे में इतने कम मरीज पाए गए, वहीं इस कारण एक्टिव केस की संख्या भी 109 दिनों के स्तर पर है. इस दौरान मौत के आंकड़ों में जरूर उछाल देखा गया है, हालांकि इसमें से ज्यादातर संख्या पिछली मौतों के हैं, जिन्हें विभिन्न राज्य सरकारें अब जोड़ रही हैं.

मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल एक्टिव केस 4,32,778 हैं. वहीं कुल तीन करोड़ 63,720 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं, जबकि यह महामारी अब तक 4 लाख 10 हजार 784 लोगों की जान ले चुकी है. देश में अब तक कोरोना के कुल तीन करोड़ 9 लाख 7हजार 282 पुष्ट मामले पाए जा चुके हैं. वहीं टीकाकरण के मोर्चे पर बात करें तो देश में कल 40 लाख से ज्यादा खुराक लगाई गई. मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 40,65,862 खुराक लगाई गई. अब तक देश में 38, 14, 67, 646 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों में 16,61,804 को पहली खुराक और 1,40,806 को दूसरी खुराक दी गई. देश में टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 11,41,34,915 लोगों को पहली खुराक और 38,88,828 को दूसरी खुराक लगी है. मंत्रालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र, इन आठ राज्यों में 18 से 44 वर्ष आयु समूह में 50 लाख से अधिक लोगों को पहली खुराक दी गई है.

आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश,ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 आयु वर्ग में 10 लाख से अधिक लोगों का कोविड-19 टीके की पहली खुराक के साथ टीकाकरण किया गया है. दूसरी ओर ICMR ने जानकारी दी कि देश में सोमवार को 17,40,325 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई. अब तक देशभर में 43,40, 58,138 सैंपल्स की सैंपलिंग हो चुकी है.

झारखंड में पिछले पांच दिनों में कोविड से कोई मौत नहीं
झारखंड में पिछले पांच दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कोविड-19 से कुल 5119 लोगों की मौत हुई. वहीं संक्रमण के 49 नये मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 3,46,328 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,40,798 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं फिलहाल 411 लोगों का कोविड का इलाज चल रहा है.

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले
मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,90,193 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से एक भी व्यक्ति की मौत होने की सूचना नहीं है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 9,025 लोगों की मौत हुई है.

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में से केवल आठ जिलों में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के नये मामले पाए गये, जबकि बाकी 44 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के भोपाल में आठ, इन्दौर में दो, जबलपुर में दो और नीमच, राजगढ़, सागर, शिवपुरी, तथा सिंगरौली में एक-एक नया मामला आया है.

छत्तीसगढ़ : कोविड-19 के 297 नये मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 297 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब 9,98,270 पहुंच गयी है. राज्य में सोमवार को 170 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 394 लोगों ने गृह-पृथकवास पूरा किया. राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 297 मामले सामने आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 18, दुर्ग से 12, राजनांदगांव से दो, बालोद से एक, बेमेतरा से एक, कबीरधाम से एक, धमतरी से 16, बलौदाबाजार से 17, महासमुंद से दो, गरियाबंद से चार, बिलासपुर से चार, रायगढ़ से नौ, कोरबा से पांच, जांजगीर चांपा से 38, मुंगेली से दो, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से छह, कोरिया से 11, सूरजपुर से पांच, बलरामपुर से पांच, जशपुर से 13, बस्तर से 34, कोंडागांव से 13, दंतेवाड़ा से आठ, सुकमा से 35, कांकेर से चार, नारायणपुर से छह और बीजापुर से 24 मामले हैं.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,98,270 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,80,275 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में फिलहाल 4517 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,478 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,431 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 3133 लोगों की मौत हुई है.

उत्तराखंड में कोविड-19 लॉकडाउन 20 जुलाई तक बढ़ाया गया
उत्तराखंड सरकार ने राज्य में लागू कोरोना वायरस लॉकडाउन को सोमवार को और एक सप्ताह यानी 20 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया और जिलाधिकारियों को अधिकृत किया कि यदि आवश्यक हो तो सप्ताहांत पर अपने न्याय क्षेत्र के लोकप्रिय स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या को सीमित करें. मुख्य सचिव एस एस संधू द्वारा जारी नये दिशानिर्देश में कहा गया है कि पर्यटकों के लिए कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट जो 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं हो और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है, जिलाधिकारी भौगोलिक परिस्थितियों और पर्यटकों की आमद को देखते हुए अपने क्षेत्र में सप्ताहांत में आने वाले आगंतुकों की संख्या सीमित करने के लिए अधिकृत हैं.

आदेश में कहा गया है कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना आदि का सभी स्थानों पर सख्ती से पालन किया जाना चाहिए और उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाना चाहिए. इसमें कहा गया है कि अन्य छूट जो पहले ही दी जा चुकी हैं, जारी रहेंगी. व्यावसायिक प्रतिष्ठान प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे और रविवार को बंद रहेंगे. होटल और रेस्त्रां 50 फीसदी क्षमता के साथ भोजन के लिए खुल सकते हैं. नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए कोचिंग सेंटर, मॉल और जिम भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकते हैं. दिशानिर्देशों में कहा गया है कि सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क आदि बंद रहेंगे.

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नये मामले सामने आये, एक की मौत
गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नये मामले सामने आये हैं जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,24,274 हो गयी है. प्रदेश में 262 मरीज संक्रमण मुक्त हये हैं . स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी . विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में महामारी से प्रदेश में एक मरीज की मौत हुयी है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 10,074 पर पहुच गया है. इसने बताया कि आज दिन में 262 संक्रिमत ठीक हुये हैं जिससे प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ कर 8,13,399 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल 801 मरीज उपचाराधीन हैं, जिसमें से सात मरीज नाजुक स्थिति में हैं . प्रदेश में सोवार को 2,54,759 लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गयी जिसके साथ ही प्रदेश में अब तक 2,81,15,181 लोगों को टीकों की खुराक दी जा चुकी है.

उधर अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव में संक्रमण के दो नये मामले सामने आये हैं, जबकि छह लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं . उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,560 हो गयी है जबकि संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा 10,535 पर पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 21 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.

जम्मू-कश्मीर : कोविड-19 के 155 नये मामले, संक्रमण से कोई मौत नहीं
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 155 नये मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,18,848 हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन महीनों में पहली बार ऐसा हुआ है जब संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि नये मामलों में से 113 कश्मीर संभाग से जबकि 42 जम्मू संभाग से आए हैं. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में सबसे ज्यादा 33 नये मामले आए हैं, वहीं कुलगाम में 14 नये मामले आए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 2,709 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है. अभी तक 3,11,782 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अभी तक ब्लैक फंगस के 31 मामले आए हैं.

महाराष्ट्र में संक्रमण के 7,603 मामले सामने आए, 53 और रोगियों की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,603 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,65,402 हो गई जबकि 53 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,26,024 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के मामलों में रविवार की तुलना में कमी आई है. रविवार को संक्रमण के 8,535 नए मामले सामने आए थे और 156 रोगियों की मौत हुई थी.

अधिकारी ने कहा कि बीते 24 घंटे में लगभग 15,277 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 59,27,756 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,08,343 है. अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण से उबरने की दर 96.15 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.04 फीसद है. शुक्रवार को 1,75,899 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 4,41,86,449 जांचें की जा चुकी हैं.

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1386 नए मामले, 61 और मरीजों की मौत
कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,386 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 61 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 28,72,684 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 35,896 पर पहुंच गई है. रविवार की अपेक्षा सोमवार को संक्रमण के 600 मामले कम सामने आए हैं.

इस समय राज्य में कोविड-19 के 35,896 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 28,01,907 लोग ठीक हो चुके हैं. सोमवार को टीके की 2,03,562 खुराक दी गई जिसके बाद अब तक कुल 2.58 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नये मामले, और छह लोगों की मौत
हरियाणा में सोमवार को संक्रमण के 28 नए मामले आए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से और छह लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कुल 7,69,307 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से कुल 9,556 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से हिसार, पानीपत और सिरसा में एक-एक मरीजों की मौत हुई है.उसके अनुसार, सिरसा में पांच जबकि गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र और पलवल में चार-चार नये मामले आए हैं. राज्य में अभी तक कुल 7,58,849 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि फिलहाल 902 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है. बुलेटिन के अनुसार, रिकवरी का दर 98.64 प्रतिशत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *