नारायणपुर| नेहरू युवा केंद्र व आईटीबीपी की 53वीं बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में 16वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत जिले के 30 युवाओं को ठाणे के लिए रवाना किया गया। इस दल में 18 से 22 वर्ष आयु के 15 युवक व 15 युवतियां शामिल हैं। कार्यक्रम के तहत आदिवासी युवाओं को भारत की विविध भाषा, संस्कृति व जीवनशैली के साथ कौशल विकास व रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी मिलेगी।