भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा एरिया डोमिनेशन के लिए डीआरजी बस्तर फाईटर्स, सीएएफ, नहाड़ी तथा थाना अरनपुर का बल शुक्रवार को थाना अरनपुर क्षेत्र ग्राम नहाड़ी, मुलेर की ओर रवाना हुआ था। ग्राम नहाड़ी से आगे मुलेर जाने वाले मार्ग पर माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने आईईडी विस्फोट किया। सुरक्षाबलों ने सर्चिंग करने पर 3 संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। उन्होंने अपना नाम पांडू मुचाकी निवासी पोर्रोहिड़मा थाना जगरगुंडा, ककाड़ी पंचायत सीएनएम सदस्य, कोवासी देवा निवासी उपमपल्ली थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा उपमपल्ली पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष 1 लाख का इनामी व जोगा कवासी निवासी सामसेट्टी बोंडूमपारा थाना केरलापाल उपमपल्ली पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष बताया। उन्होंने मुलेर जाने वाली पगडंडी पर 3 किलो का 1 कमांड आईईडी व 1 लगभग 3 किलो का प्रेशर आईईडी लगाना बताया। नक्सली पांडू मुचाकी से 1 पावर बैटरी, कोवासी देवा के कब्जे से बम पटाखे, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और जोगा कवासी से 1 लोहे का सब्बल बरामद किया।