राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले तीन आदतन बदमाशों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। तीनों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। बसंतपुर टीआई एमन साहू ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदतन बदमाश और निगरानी बदमाशों पर सख्ती बरती जा रही है। इसी के तहत अलग-अलग हिस्से में अशांति फैलाने वाले राकेश मंडावी, मनोज साहू और रितेश यादव उर्फ लाडो पर धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई है। बसंतपुर थाना क्षेत्र में हर मोहल्ले चौक चौराहों पर पुलिस आदतन बदमाशों पर नजर रख रही है। अंशाति फैलाने वाले बदमाश पर पुलिस की कड़ी नजर है। हर चौक चौराहे पर पुलिस की टीम मुस्तैदी से निगरानी कर रही है।