रायपुर के वीआईपी रोड पर अंडर-कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के 7वें फ्लोर की छत ढहने और के मामले में तेलीबांधा थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। प्रोजेक्ट मैनेजर, इंजीनियर और ठेकेदार पर लापरवाही का केस दर्ज किया है। हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वही पुलिस की टीम मामले में जांच कर रही है। साथ ही अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है। गौरतलब है कि 11 जनवरी को, दो बिल्डिंग की छत को जोड़ने का काम चल रहा था। छत ढलाई के दौरान छत भर-भराकर गिर गई। जिससे काम कर रहे 8-10 मजदूर 90 फीट नीचे गिर गए। इनमें दो की मौत हो गई। और घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है। इनके खिलाफ हुई FIR तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग का काम प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार, इंजीनियर वेद प्रकाश और ठेकेदार निशांत साहू तीनों की निगरानी में ही बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। शनिवार को हुए हादसे में मिर्जा अहमद बेग और रामदास पंडों की मौत हो गई थी। पुराने मलबे पर सेंट्रिग को खड़ा किया गया थानें में दर्ज हुई FIR में बताया गया है कि कि छत ढलाई का कार्य करते समय निर्माणाधीन फ्लैट में लोहे के सेंट्रिग को ठीक ढंग से नही कसा गया था। वही पुराने मलबे पर सेंट्रिग को खड़ा किया गया था जिसके कारण सेंट्रिग जमीन में दब गई और स्लैब के वजन नहीं सहने के कारण ही छत भरभरा कर नीचे गिर गई।