केंद्रीय गृह मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चल रहे विशेष राष्ट्रीय अभियान के तहत गौरेला में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। SP भावना गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमिटी ने शुक्रवार को यश मॉडर्न अंजनि प्लांट में 346 किलोग्राम गांजे को नष्ट किया। यह नष्टीकरण थाना पेंड्रा के 6 और गौरेला के 2 प्रकरणों में जब्त किए गए गांजे का था। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज इन मामलों में जब्त मादक पदार्थ को पर्यावरण विभाग की स्वीकृति के बाद फर्नेस में जलाया गया। बता दें कि इससे पहले ये कार्रवाई 30 दिसंबर 2024 को हुई थी, जब जिला स्तरीय कमिटी ने नष्टीकरण की कार्रवाई की थी। पहले यह काम केवल मुख्यालय स्तर की उच्च स्तरीय कमिटी द्वारा किया जाता था। कार्रवाई के दौरान ASP ओम चंदेल और जिला आबकारी अधिकारी पलक नंद भी मौजूद रहे। नियमानुसार पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई और इसकी सूचना वरिष्ठ कार्यालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी दी गई।