छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की दिक्कत कम होती नहीं दिख रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने फिर 28 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। एक ही रेल लाइन पर रेलवे का यह चौथी बार ट्रेन कैंसिलेशन है।

छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की दिक्कत कम होती नहीं दिख रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने फिर 28 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। एक ही रेल लाइन पर रेलवे का यह चौथी बार ट्रेन कैंसिलेशन है। रायपुर से नागपुर रेल लाइन की 28 ट्रेनों को 1 से 4 अगस्त तक रद्द किया गया है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच खत रेलवे स्टेशन को जोड़ने, ऑटो सिग्नलिंग, नॉन इंटरलॉकिंग सहित अन्य मरम्मत कार्य किए जाएंगे। 28 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने के साथ कुछ गाड़ियों को गंतव्य से पहले ही समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। यह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 1 अगस्त से 3 अगस्त तक होगा। रेलवे प्रशासन द्वारा 4 महीने में 350 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल की जा चुकी है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ट्रेनों को कैंसिल करने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने रेल मंत्री से भी बात की थी।

रद्द होने वाली गाडियां –
● 1 और 2 अगस्त को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल  रद्द रहेगी।
● 1 और 2 अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी।
● 1 और 2 अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।
● 1 और 2 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।
● 1 और 2 अगस्त को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
● 2 और 3 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
● 1 और 2 अगस्त को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 1 और 2 अगस्त को कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 1 और 2 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 2 और 3 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 1 अगस्त को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 2 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
● 1 और 2 अगस्त को टाटानगर  से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 2 एवं 3 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 1 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 1 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 1 अगस्त को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12808 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन समताएक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 2 अगस्त को विशाखापटनम से छूटने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीनसमता एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 1 अगस्त को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 3 अगस्त को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 1 अगस्त को अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 2 अगस्त को कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 1 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 4 अगस्त को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 1 अगस्त को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 2 अगस्त को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 1 अगस्त को नांदेड़ छूटने वाली 12767  नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 3 अगस्त को छूटने वाली 12768  संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां
● 1 अगस्त को मुंबई से छूटने वाली गाड़ी 12105 मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी।
● 2 अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 12105 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी।
● 2 अगस्त को छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गाड़ी 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल (मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी।
● 3 अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल (मुंबई) एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *