कोरिया जिले के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं तक के करीब 25 हजार बच्चों के लिए एक नई शुरुआत होने जा रही है। इन बच्चों को अब नि:शुल्क अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त होगी। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित एनजीओ “स्टेप अप फॉर इंडिया (सुफी)” और जिला शिक्षा विभाग के बीच इसे लेकर एमओयू साइन हुआ है। इस अवसर पर एनजीओ की प्रतिनिधि सायला रेड्डी और जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के तहत ऑडियो-वीडियो, चित्रात्मक सामग्री, पुस्तकों और पोस्टर्स के माध्यम से बच्चों को अंग्रेजी सीखने का अवसर दिया जाएगा। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने इस पहल को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक मजबूत नींव बताया। उन्होंने कहा, कोरिया जैसे सुदूर अंचल के बच्चों को अंग्रेजी भाषा में दक्ष बनाना उनके करियर निर्माण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा, यह पहल ग्रामीण बच्चों को अंग्रेजी के प्रति उनकी झिझक दूर करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होगी। इससे बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार होगा।