राजनांदगांव में गायत्री परिवार की ओर से 24 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में गायत्री परिजनों और सत्य सनातन धर्मी जनों ने इदं नमम् स्वाहा ध्वनि के साथ यज्ञाहूति प्रदान की। दरअसल, 60 साल पहले 21 दिसंबर को गायत्री परिवार के संस्थापक श्रीराम शर्मा आचार्य ने स्वयं अपने हाथों से वेदमाता गायत्री, सावित्री और कुंडलिनी शक्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस दौरान शक्तिपीठ के पुरोहित सुखनंदन, टीकेंद्र ठाकुर कृपाराम, ब्रह्मानंद आदि ने यज्ञोपवीत , गर्भाधान , पूंसवन, नामकरण, विद्यारंभ आदि विभिन्न संस्कार भी संपन्न कराए गए। वहीं माहेश्वरी महिला मंडल की अलका सुरजन, दीपा बागड़ी, अनिता चितलांग्या, वर्षा डागा, संगीता सोनी ने माहेश्वरी भवन में भोजन महा प्रसादी व्यवस्था में सहयोग किया। इस मौके पर महापौर दम्पति हेमा सुदेश देशमुख, सूर्यकांत चितलांग्या, बृजकिशोर सुरजन, भोला डागा, जयंती भाई पटेल, तरणदीप अरोरा, किसन खंडेलवाल, नरेंद्र लोहिया, विजय हरिहारणों, नंदकिशोर खंडेलवाल सालिगराम, मुरलीधर चौधरी, डॉ दुलेश्वर, अशोक खंडेलवाल, वर्षा अग्रवाल, विजय कौशिक, हिरेन ठक्कर, हरिश गांधी, ओमप्रकाश, जय प्रकाश देवशरण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।