छत्तीसगढ़ के कोरबा में आठ स्कूली बच्चों समेत प्रदेश में 236 कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं बलौदाबाजार जिले में सर्वाधिक 87 केस सामने आए हैं। इधर स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रायपुर एयरपोर्ट में सात यात्रियों की पहचान की गई, जो संक्रमित थे। इसके साथ ही राजधानी में 17 केस आने के साथ ही पांच नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दुर्ग में 11, कांकेर में 14, बीजापुर में 16 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को 17 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद शहर में पांच नए कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पुलिस ने इन इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इसमें से सात एयरपोर्ट में स्क्रीनिंग के दौरान मिले हैं। रायपुर में सामने आते मामलों में हर दिन सात से आठ केस बाहर से आने वाले यात्रियों के हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में पांच नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। अब शहर में कुल आठ कंटेनमेंट जोन हैं। विभागीय जानकारी के मुताबिक कुकुरबेड़ा, खमतराई, रमन मंदिर वार्ड मार्ग फाफाडीह, आमानाका उदया सोसायटी, सेक्टर-एक, टाटीबंध गार्डन के पास, बसंत विहार कालोनी, खमतराई कंटेनमेंट क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां दो या अधिक मरीज मिले। वहां पर कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के निर्देश है। इधर विभाग द्वारा कोरोना के मामलों को देखते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग, जांच की संख्या लगातार बढ़ाए जा रहे हैं।