मालखरौदा | साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) के तहत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा में वंदे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा के 23 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 3 विद्यार्थी इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में प्रथम स्तर पासकर द्वितीय स्तर परीक्षा के लिए चयनित हुए है। इसमें राज यादव, माही पटेल, कुलदीप साहू, आगामी 9 फरवरी को द्वितीय स्तर परीक्षा में शामिल होंगे और एनएसओ में गोल्ड मेडल हासिल करने वालों में भूमिका साहू, अर्थ देवांगन, यशस्वी सिदार, नैंसी भारती व आईएमओ में माही पटेल, कुलदीप साहू, लावण्या चंद्रा, चहक मुरेंद्र, प्राची राज सिदार, वानी साहू, पवन कुमार चंद्रा, अभिजीत भारती, छाया सोनवानी, पूर्वी खूंटे, भूमिका साहू, लेखा अजगल्ले, साक्षी खूंटे और आईइओ में निधि देवांगन, राज यादव, आयुष गबेल ने गोल्ड मेडल हासिल किया। विजेता प्रतिभागी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *