बलरामपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। साल 2024 में जिले में सड़क हादसों में 212 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 45 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है । जिले में साल 2024 में जनवरी महीने से लेकर दिसंबर तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 13,307 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 45 लाख 16 हजार 900 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। जिला यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने बताया कि जनवरी महीने से लेकर अब तक जिले में टोटल 323 सड़क दुर्घटना हुई हैं। जिसमें 212 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि करीब 200 लोग इन हादसों में घायल भी हुए हैं. सख्त कार्रवाई के बावजूद नियम तोड़ने का सिलसिला जारी यातायात पुलिस ने साल भर में मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की। कुल 13,307 वाहनों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई और 45 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया। बावजूद इसके नियम तोड़े जा रहे हैं। आम नागरिकों से अपील यातायात नियमों के पालन करने की कार्रवाई की गई है।