विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के लिए मुसलमानों ने दी ज़मीन
विश्वनाथ मंदिर का रास्ता संकरा ना पड़ जाए इसलिए ज्ञानवापी मस्जिद समिति ने ज़मीन का एक टुकड़ा विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए दे दिया है. ज़मीन मस्जिद से कुछ ही दूरी पर है.
हालाँकि आपसी समझौते के तहत मस्जिद को 1700 वर्ग फ़ीट की ज़मीन के बदले विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने एक हज़ार वर्ग फ़ीट ज़मीन दी है. कोर्ट के बाहर हुए इस समझौते से मंदिर और उससे जुड़े लोग यानी हिन्दू ख़ुश हैं, तो वहीं मुसलमान इसे मिसाल के तौर पर पेश करना चाहते हैं.

यह समझौता भले ही एक छोटे से ज़मीन के टुकड़े का है, लेकिन इसे बड़े फ़लक पर देखा जा रहा है. मस्जिद ने मंदिर को ज़मीन दी, वो भी ज्ञानवापी मस्जिद ने विश्वनाथ मंदिर को. इसे दूर से बैठे लोग बड़े आश्चर्य से देख और समझ रहे हैं क्योंकि अयोध्या के बाद अब हिंदूवादी राजनीतिक दलों का केंद्र बिंदु वाराणसी का ज्ञानवापी मस्जिद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *