देश में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा टैक्स मध्य प्रदेश सरकार ले रही है. इसी तरह डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स राजस्थान में है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स से पिछले वित्त वर्ष में करीब 3.35 लाख करोड़ रुपये हासिल किए हैं. गौरतलब है कि कि केंद्र और राज्य सरकारों के भारी टैक्स की वजह से ही पेट्रोल-डीजल की कीमत काफी ज्यादा है गौरतलब है कि कि केंद्र और राज्य सरकारों के भारी टैक्स की वजह से ही पेट्रोल-डीजल की कीमत काफी ज्यादा है.पेट्रोल कीमत में करीब 55 फीसदी और डीजल की कीमत में करीब 50 फीसदी हिस्सा टैक्स का ही होता है. इन टैक्सेज को घटाने की काफी समय से मांग की जा रही है, लेकिन अभी किसी राज्य ने खास कमी नहीं की है.
सरकार ने दी जानकारी
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि पेट्रोल पर सबसे ज्यादा टैक्स (सेल्स टैक्स या वैट) मध्य प्रदेश में और डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स राजस्थान में हैइन टैक्स की वजह से ही मध्य प्रदेश और राजस्थान में पेट्रोल डीजल काफी महंगा है. दोनों राज्यों के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत काफी पहले 100 रुपये आंकड़े को पार कर चुकी है. भोपाल में तो पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है