राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर व उद्यान अधीक्षक पदों के लिए संवीक्षा परीक्षाओं के आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर किए जाएंगे। असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर परीक्षा 27 व उद्यान अधीक्षक परीक्षा 28 जुलाई को होंगी। आयोग की ओर से इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

आयोग के अनुसार, 27 जुलाई को सार्वजनिक निर्माण विभाग में असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए संवीक्षा परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में करीब 500 अभ्यर्थी बैठेंगे। पुलिस लाइन और सावित्री स्कूल में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 28 जुलाई को पीडब्ल्यूडी में ही उद्यान अधीक्षक के पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा का आयोजन होगा । यह परीक्षा भी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में करीब 350 से अधिक अभ्यर्थी बैठेंगे। पुलिस लाइन और सावित्री स्कूल में इस परीक्षा का आयोजन होगा।

उक्त परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक से डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर एक फोटो एवं मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र अवश्य लेकर परीक्षा समय से 1 घण्टा पूर्व उपस्थित होगें । मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा । अभ्यर्थी परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन कर लें। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना संबंध में जारी गाईडलाईन की पूर्णतः पालना करेंगे एवं परीक्षा केन्द्र पर मास्क लगाकर उपस्थित होगें ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *