देश आज 22वां करगिल विजय दिवस मना रहा है। यह दिन हम भारतीयों के लिए विशेष महत्व रखता है। बता दें कि 1999 में करगिल की ऊंची चोटियों पर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हुई थी, जिसमें भारत की विजय हुई थी।
करगिल विजय दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करगिल पहुंच चुके हैं। राम नाथ कोविंद खुद द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल पर वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम में CDS विपिन रावत भी मौजूद रहेंगे।
उस युद्ध की विजय के उपलक्ष्य में हर साल करगिल के द्रास स्थित वॉर मेमोरियल पर करगिल विजय दिवस मनाया जाता है। 1999 में पाकिस्तानी सेना ने भारत की इन चोटियों पर कब्जा कर लिया था।