कोरोना काल में कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। वहीं कई कर्मचारी ऐसे हैं जो अब कम सैलरी में भी काम कर रहे हैं। उपर से बढ़ती महंगाई लोगों की कमरतोड़ दी है। इस बीच आने वाला साल नौकरीपेशा वालों के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
अगर देश में कोरोना की तीसरी लहर कंट्रोल में रहती है तो अप्रैल 2022 से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में कर्मचारियों की सैलरी लगभग 8 फीसदी तक बढ़ सकती है। जो चालू वित्त वर्ष के लिए सर्वेक्षणों के अनुमान 6-8 फीसदी से कहीं अधिक है।
कोरोना और महंगाई के बीच नौकरीपेशा वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, अगले वित्त वर्ष 2022-23 में आपकी सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां अब धीरे-धीरे उबरने लगी है। आने वाला समय भी ऐसा ही रहा तो निश्चत ही कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा।