आज कंपनी के शेयर अपने इशू प्राइस से 53 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. कंपनी के शेयर का आईपीओ 76 रुपये के इशू प्राइस पर जारी हुआ था, लेकिन इसकी लिस्टिंग 116 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. पहले ही घंटे में कंपनी के शेयरों का प्राइस लिस्टिंग के 53 पर्सेंट से 81 पर्सेंट यानी 138 रुपये प्रति शेयर हो चुका था. अगर ट्रेडिंग पर नजर डालें तो सुबह 10:38 पर कंपनी के शेयर 0.95 अंकों यानी 0.018% की तेजी के साथ 5,226.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
Zomato के शेयरों की आज शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री हुई है. इस तरह कंपनी आईपीओ के रास्ते जाने वाली पहली स्टार्टअप कंपनी बन गई है. वहीं, इस लिस्टिंग के साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटल यानी बाजार पूंजीकरण बढ़कर 1 लाख करोड़ हो गया. जोमैटो 9,375 करोड़ का आईपीओ लेकर आया था, कोल इंडिया के 15,199.44 करोड़ के आईपीओ के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ था. जोमैटो ने इस लिहाज से भी इतिहास बनाया है कि पब्लिक होने वाला वो देश का पहले मेगा स्टार्टअप है|