मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की स्टेट सर्विस-2020 की प्री-परीक्षा 25 जुलाई, रविवार को 1 हजार सेंटर पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। कोरोना के कारण इस बार परीक्षा में कुछ बदलाव किए गए हैं। कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए अलग से 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा पहले 11 अप्रैल को होनी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।इस बार परीक्षा में 3 लाख 44 हजार 491 कैंडिडेट्स के शामिल होने की उम्मीद है। राजधानी में 72 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें 29 हजार 600 उम्मीदवार शामिल होंगे। इस परीक्षा के जरिए 260 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा 52 संभाग/जिला मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित की जा रही है। सामान्य अध्ययन का पेपर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा। वहीं, सामान्य अभिरुचि परीक्षण का दूसरा पेपर दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक होगा।
परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान-
कैंडिडेट्स को तय समय से एक घंटे पहले सेंटर पर पहुंचाना है।
कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड, एडमिट कार्ड, सैनिटाइजर लेकर जा सकते हैं।
परीक्षा में शामिल होने वाले हर कैंडिडेट्स को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
परीक्षा के दौरान घड़ी, बेल्ट, चश्मा, कैप और ज्वेलरी पहनकर न जाएं।
इसके साथ ही एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की भी परमिशन नहीं होगी।
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए परीक्षा हॉल में एक टेबल पर एक ही छात्र पेपर देगा।
हर सेंटर पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी करना होगी।
ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए आयोग ने 12 जुलाई से एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.mppsc.nic.in, www.mppsc.com और www.mponline.gov.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमित कैंडिडेट्स जिले के संभागायुक्त या कलेक्टर कार्यालय के परीक्षा प्रभारी या संबंधित केंद्र अधीक्षक को RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट के साथ इसकी जानकारी देना होगी। ऐसे कैंडिडेट्स के लिए अगल से बनाएं परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा पर आयोजित होगी।