Monsoon Returns in Rajasthan: राजस्थान में सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है. मौसम विभाग ने उदयपुर और कोटा संभाग में भारी से भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी दी है. वहीं बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी मानसून मेहरबान रहेगा.
जयपुर. राजस्थान में मानसून की वापसी (Monsoon Returns) हो गई है. प्रदेश में फिर से सक्रिय हो रहा मानसून अगले तीन चार दिन तक विभिन्न इलाकों को भिगोयेगा. मौसम विभाग के मुताबिक कि 24 और 25 जुलाई को कोटा और उदयपुर संभाग (Kota and Udaipur Divisions) के कुछ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है. इसके अलावा बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश आगामी तीन चार दिन होने के आसार हैं. शुक्रवार को भी कोटा, उदयपुर, जयपुर अजमेर, बीकानेर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में कुछ दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने जा रहा है. शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के लगने वाले ओड़ीशा तथा पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों पर एक अति कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते राजस्थान में भी मानसूनी गतिविधियां बढ़ सकती हैं. हालांकि आज से ही प्रदेश में मौसम बदलने लग गया है लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है. जयपुर में सुबह से बादल छाये हुये हैं. ठंडी हवायें चल रही हैं. बारिश होने के आसार बने हुये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *