रायपुर | देश में पेगासस स्पाईवेयर जासूसी मामले ने का मामला उफान पे चल रहा है  सीएम भूपेश बघेल का दावा है कि पेगासस स्पाईवेयर वाले छत्तीसगढ़ भी आए थे। राज्य में भी जासूसी कराई गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका जवाब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से मांगा है। और पूरे मामले की जांच की मांग भी की है।

वॉट्सएप ने की थी शिकायत

एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल भारतीय यूजर्स की जासूसी करने के लिए किया जा रहा था।वर्ष 2019 में, WhatsApp इस मामले को तब प्रकाश में लाया जब उसने मई 2019 में भारत समेत दुनियाभर के 20 देशों में हो रहे पेगासस स्पाईवेयर को लेकर इजरायली स्पाइवेयर निर्माता एनएसओ ग्रुप पर मुकदमा दायर किया था।यह स्पाईवेयर पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, वकीलों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों पर जासूसी कर रहा था। WhatsApp ने अब खुलासा किया कि उसने कई भारतीय यूजर्स से संपर्क किया है। ये वो यूजर्स हैं जिनके लिए लगता है कि उन पर पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *