रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने विभिन्न जोन में आयोजित की जाने वाली नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (NTPC ) फेज 7 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड (ई-कॉल लेटर) जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में भाग लेना है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, rrbcdg.gov.in या अपने संबंधित जोन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही, उम्मीदवार सिटी इंटिमेशन स्लिप और फ्री ट्रेवल पास भी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले संबंधित जोन की रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर दिए गए सातवें फेज की सीबीटी के लिए ई-कॉल लेटर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब ओपन होगा। यहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और यूजर पासवर्ड, यानी डेट ऑफ बर्थ भर कर लॉगइन करें। अब आप अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर आगे उपयोग के लिए सुरक्षित रखें।

 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा सातवें चरण, यानी कि लास्ट फेज की कंप्यूटर आधारित स्टेज 1 परीक्षा 23 जुलाई, 2021 से आयोजित की जानी है। परीक्षा 23, 24, 26 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी। बता दें कि लगभग 2.78 लाख कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। सातवें फेज की परीक्षा की तारीखों की घोषणा 1 जुलाई, 2021 को की गई थी।

 

इससे पहले, कुल छह फेज की परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। गौरतलब है कि आरआरबी ने एनटीपीसी फेज 6 परीक्षा 2021 का आयोजन 1 अप्रैल, 3, 5, 6, 7 व 8 अप्रैल 2021 को किया था। फेज 6 की परीक्षा में लगभग 6 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। विस्तृत जानकारी के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *